पैसों के मामले में मालामाल है ये रेलवे स्टेशन, आंकड़े कर देगें हैरान

India's Richest Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का सबसे अमीर रेलवे स्टेशन है, जो हर दिन लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई करता है. इस स्टेशन ने 2024-25 में कुल 3337 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह स्टेशन भारत के प्रमुख रेल मार्गों का केंद्र है और यहां से लोकल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, दूरंतो, वंदे भारत और राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेनें संचालित होती हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल 16 प्लेटफार्म हैं, जिनसे रोजाना 250 से अधिक ट्रेनें चलती हैं

By Ayush Raj Dwivedi | April 7, 2025 3:10 PM
feature

India’s Richest Railway Station: भारतीय रेलवे का इतिहास जितना पुराना है उतना ही रोचक भी है. समय के साथ रेलवे नेटवर्क का विस्तार हुआ है और आज देश में 8,800 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. इन स्टेशनों में से कुछ अत्यधिक व्यस्त हैं और कुछ छोटे होते हैं, जहां केवल चुनिंदा ट्रेनें रुकती हैं. लेकिन अगर बात करें भारत के सबसे अमीर रेलवे स्टेशन की तो वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) है जो हर दिन करोड़ों की कमाई करता है.

नई दिल्ली स्टेशन है देश का सबसे अमीर स्टेशन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का न केवल प्रमुख रेल मार्गों का केंद्र है बल्कि यह रेलवे डिपार्टमेंट के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रेलवे स्टेशन से हर दिन करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई होती है. वहीं, 2024-25 के दौरान इस स्टेशन ने 3337 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है, जिससे यह भारत के सबसे अमीर रेलवे स्टेशन की लिस्ट में टॉप पर आ चुका है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यहां से लोकल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, दूरंतो, वंदे भारत, और राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेनें संचालित होती हैं. स्टेशन पर रोजाना यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती है और यहां कुल 16 प्लेटफार्म हैं, जिनसे प्रतिदिन 250 से अधिक ट्रेनें चलती हैं.

दूसरे स्थान पर है हावड़ा रेलवे स्टेशन

भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक हावड़ा रेलवे स्टेशन ने अपनी सालाना कमाई में काफी वृद्धि की है. हावड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में स्थित है और यह अब भारत के सबसे कमाई वाले रेलवे स्टेशनों में दूसरे स्थान पर है. इस स्टेशन की सालाना कमाई 1692 करोड़ रुपये है.

इसके बाद तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन है, जो 1299 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व जनरेट करता है. इन स्टेशनों की कमाई भारतीय रेलवे के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय स्त्रोत है और यह रेलवे नेटवर्क के विस्तार और सुविधाओं के सुधार में सहायक साबित हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version