IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग, दिल्ली से लेह जा रही थी प्लेन

Indigo Emergency Landing: इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यह फ्लाइट दिल्ली से लेह जा रही थी.

By Ayush Raj Dwivedi | June 19, 2025 10:02 AM
an image

Indigo Emergency Landing: दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2006 को तकनीकी खराबी आने पर टेकऑफ़ के तुरंत बाद दिल्ली लौटना पड़ा. विमान ने सुरक्षित रूप से दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग की, जिसमें चालक दल के साथ लगभग 180 यात्री सवार थे. 17 जून को कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद इसका नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. उस फ्लाइट में 157 यात्री सवार थे.

गोवा जाने वाली फ्लाइट में भी आई थी दिक्कत

गोवा से लखनऊ जा रही इंडिगो की उड़ान बुधवार को 16 जून को टेकऑफ़ के तुरंत बाद गंभीर टर्बुलेंस से टकरा गई, जिसमें सवार यात्री काफ़ी घबरा गए. तेज़ हवाओं और बदलते मौसम के बीच विमान ने तुरंत ही लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की, जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ.

एयर इंडिया ने कम किया इंटरनेशनल विमान की संख्या

एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों के संचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है, जो फिलहाल से जुलाई मध्य तक प्रभावी रहेगी. टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन को बढ़ी हुई सुरक्षा जांच, ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने और अन्य परिचालन समस्याओं के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बी787-8/9 विमानों पर कड़ी सुरक्षा जांच शुरू हुई है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में व्यवधान उत्पन्न हुआ है. इस स्थिति से यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जिसे कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version