Innovation: देश में स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सरकार की कोशिश महिलाओं के नेतृत्व में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है ताकि इस मामले में भारत दुनिया का अग्रणी देश बन सके. देश में खोज को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 8 नये निधि आई-टीबीआई की शुरुआत की है और साथ ही नया डीएसटी- निधि वेबसाइट शुरू किया गया है. निधि के तहत डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी शैक्षणिक संस्थानों को इनोवेशन और उद्यमिता विकसित करने के लिए तीन साल तक सहायता मुहैया कराता है. इसके तहत छात्रों, शिक्षकों, उद्यमियों और आसपास के समुदाय में उद्यमिता और इनोवेशन का माहौल तैयार करना है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (स्वतंत्र प्रभार) ने निधि योजना के 8 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 8 अलग-अलग संस्थानों में नया निधि सेंटर की शुरुआत की गयी है. आने वाले समय में स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.
संबंधित खबर
और खबरें