मरणोपरांत UN सम्मान पाने वाले दो भारतीय सैनिक
- ब्रिगेडियर जनरल अमिताभ झा – UNDOF (सीरिया, गोलान हाइट्स) में डिप्टी फोर्स कमांडर के रूप में तैनात थे. उनका निधन 24 दिसंबर 2023 को हुआ था.
- हवलदार संजय सिंह – MONUSCO (कांगो) मिशन में सेवायुक्त थे. 10 जुलाई 2024 को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया. भारत की UN में मजबूत भागीदारी
भारत वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में चौथा सबसे बड़ा सहयोगकर्ता देश है. करीब 5,300 से अधिक सैन्य व पुलिसकर्मी अबेई, लेबनान, सोमालिया, दक्षिण सूडान और पश्चिमी सहारा जैसे क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं. 29 मई को न्यूयॉर्क स्थित UN मुख्यालय में महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की अध्यक्षता में एक स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें 1948 से अब तक शहीद हुए 4,400 से ज्यादा शांति सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
पिछले वर्ष जान गंवाने वाले 57 सैनिकों को मरणोपरांत पदक दिए जाएंगे
ब्रिगेडियर झा और हवलदार संजय सिंह ने कठिन परिस्थितियों में अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए काम करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. झा न केवल एक अनुभवी सैन्य अधिकारी थे, बल्कि सैन्य कूटनीति, रणनीति और खेलों में भी रुचि रखते थे. हवलदार संजय सिंह उत्तराखंड के रुद्रपुर से थे और 11 गढ़वाल राइफल्स की बटालियन में कार्यरत थे.