International Trade Fair: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में दिखेगी विकसित झारखंड की झलक

झारखंड पवेलियन 15 नवंबर को अपने प्रदेश की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एम्फी थिएटर में झारखंड दिवस का आयोजन कर रहा है. जिसमें झारखंड के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

By Anjani Kumar Singh | November 14, 2024 7:25 PM
an image

International Trade Fair: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ गुरुवार से हो गया. व्यापार मेले में सभी राज्यों को स्टाल के लिए पर्याप्त जगह मुहैया कराया गया है. ये मेला 14 नवम्बर से 27 तक चलेगा. हालांकि आम लोगों के लिए 17 नवंबर को मेले का आगाज होगा, लेकिन अभी से ही राज्यों, कंपनियों के स्टॉल पूरी तरह से सज गए हैं. झारखंड पवेलियन का उद्घाटन उद्योग विभाग के सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह ने किया. व्यापार मेले में इस वर्ष सहभागी प्रदेश झारखंड आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा.

झारखण्ड उद्योग सचिव जितेन्द्र कुमार  सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर झारखंड पवेलियन का शुभारम्भ और उसका मुआयना किया. झारखंड प्रदेश का स्थापना दिवस 15 नवम्बर को मनाया जायेगा. झारखंड पवेलियन में राज्य की पारंपरिक कला-कौशल को प्रोत्साहित करने की कोशिश की गयी है. इसमें कपड़े से बने उत्पाद के अलावा लकड़ी से बने सामान काफी आकर्षक हैं. पवेलियन में प्रादेशिक वस्तुओं की बिक्री के कई स्टॉल लगाए गए है. जहा से मेले में आने वाले दर्शक क्षेत्रीय उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे. 

प्रदेश और प्रादेशिक वस्तुओं का प्रदर्शन

उद्घाटन के अवसर पर झारखण्ड उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पवेलियन में प्रदेश की तमाम उपलब्धियों और प्रेरणा स्रोतों को प्रदर्शित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पवेलियन में प्रादेशिक उत्पादों की स्टॉल के अलावा झारखंड के विभिन्न विभागों को भी विशेष स्थान दिया गया है. व्यापार मेला अपने प्रदेश को और प्रादेशिक वस्तुओं को प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर मुहैया कराता है. झारखंड पवेलियन 15 नवंबर को अपने प्रदेश की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए एम्फी थिएटर में झारखंड दिवस का आयोजन कर रहा है. जिसमें झारखंड के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. 

झारखण्ड पवेलियन में इस वर्ष सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यटन, कला, संस्कृति, एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड खादी, मुख्यमंत्री लघु उद्योग, झारखंड माटी कला, झारखण्ड इंडस्ट्री, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड, रांची स्मार्ट सिटी और झारक्राफ्ट, झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ समिति, फिशरी विभाग, झारखंड राज्य सहकारी लाह क्रय विक्रय एवं आहरण संघ और सूचना एवं प्रौद्योगिकी जैसे विभागों को प्रदर्शित किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version