International Yoga Day: भारत सहित दुनियाभर में आज 21 जून, शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. इस वर्ष योग दिवस की थीम रही — “योग से सहयोग” (Yoga for Self and Society), जिसे पूरी दुनिया में सकारात्मकता और एकजुटता के संदेश के साथ मनाया गया.
PM मोदी ने विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों संग किया योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ऐतिहासिक योग सत्र का नेतृत्व किया, जिसमें करीब 3 लाख लोग शामिल हुए. यह आयोजन भारत में अब तक के सबसे बड़े योग आयोजनों में से एक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री ने योग को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा, “योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो आज पूरी दुनिया को जोड़ रहा है.”
राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों ने भी किया योग
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मनसुख मांडविया जैसे कई वरिष्ठ नेताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित योग शिविरों में भाग लिया.
#WATCH अहमदाबाद (गुजरात): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग किया। pic.twitter.com/amq6A534PY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योग कर जनता को संदेश दिया कि “योग, शरीर और मन दोनों को स्वस्थ बनाता है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए.”
191 देशों में 2,000 से ज्यादा कार्यक्रम
भारत ही नहीं, दुनियाभर के 191 देशों में योग दिवस को बड़े स्तर पर मनाया गया. विदेशों में भारतीय दूतावासों और समुदाय संगठनों द्वारा 1,300 से अधिक स्थानों पर 2,000 से ज्यादा योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. अमेरिका, जापान, यूएई, फ्रांस, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में हजारों लोगों ने योग किया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी