देहरादून : इंटरनेशल योग वीक पर उत्तराखंड सरकार 1 मार्च से ऋषिकेश में योग महोत्सव का आयोजन करेगी. इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शरीक होंगे. सात दिनों तक गंगा किनारे चलने वाले इस महोत्सव में देश विदेश के योग से जुड़े लोग आयेंगे.
पिरामिड मेडिटेशन सेंटर– महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों के लिए पिरामिड मेडिटेशन सेंटर बनाया गया है. यह सेंटर मिस्र के पिरामिड के आधार पर बनाया गया है. इस सेंटर के अंदर लोग मेडिटेशन कर सकते हैं. सेंटर में एक बार में 25 लोग मेडिटेशन कर सकते हैं. जिला प्रशासन की मानें तो इस सेंटर के निर्माण में 6 लाख रुपये लगे हैं. आंध्र प्रदेश के आचार्य किशोर और दिल्ली के आचार्य रौशन लोगों को मेडिटेशन करायेंगे. इस सेंटर में मेडिटेशन करने में कैंसर जैसी बीमारियों से राहत मिल सकती है.
योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन– 1 मार्च से शुरू होने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. सीएम आदित्यनाथ इसके बाद शाम में होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे. उनके साथ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, ग्रैंड मास्टर अक्षर सहित कई अतिथि मौजूद रहेंगे.
1 से 7 मार्च तक– यह महोत्सव 1 मार्च से 7 मार्च तक चलेगा. महोत्सव में योगा और स्वास्थ्य को लेकर प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा, प्रत्येक शाम को ऋषिकेश घाट पर गंगा आरती का आयोजन होगा. प्रशासन को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक लोग इस महोत्सव में शामिल होंगे. गौरतलब है कि ऋषिकेश में आयोजित यह 31वां योग महोत्सव है. अतुल्य भारत और राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रत्येक साल इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी