आईफोन की चाहत ने युवक को बना दिया हत्यारा, पैसे कम होने के कारण ले ली डिलीवरी मैन की जान

हत्या के बाद युवक को समझ ही नहीं आ रहा था कि लाश का क्या करें. ऐसे में उसने चीन दिनों तक शव को अपने घर में ही रखा. तीन दिनों के बाद उसने लाश को बोरे से ढक कर रेलवे स्टेशन पहुंच गया.

By Pritish Sahay | February 20, 2023 1:48 PM
feature

आईफोन के लिए लोगों की दिवानगी इस कदर बढ़ती जा रही है कि इसके लिए वे अब किसी की जान लेने से भी नहीं गुरेज कर रहे है. ताजा मामला कर्नाटक के हासन का है, जहां आईफोन पाने की सनक में एक युवक ने डिलीवरी मैन को ही मार डाला. दरअसल, युवक ने आईफोन के लिए ऑर्डर दिया था लेकिन जब डिलीवरी मैन फोन लेकर आया तो युवक के पास पैसे नहीं थे, जिसके बाद युवक ने डिलीवरी मैन की चाकू मारकर हत्या कर दी.

आईफोन के लिए हत्या: पूरा मामला आईफोन को लेकर शुरू हुआ. दरअसल कर्नाटक के हसन स्थित अरसीकेरे शहर में एक युवक हेमंत दत्त ने ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेकेंड हैंड आईफोन के लिए ऑर्डर दिया था. जब फोन की डिलीवरी लेकर डिलीवरी मैन आरोपी के घर पहुंचा, लेकिन आरोपी के पास भुगतान के लिए पैसे नहीं थे. इसके बाद आरोपी ने पैसे लेकर आने की बात कही और डिलीवरी मैन को अंदर बुलाकर घर में बैठाया. इसी दौरान वो चाकू लेकर आया और डिलीवरी मैन पर कई वार कर दिए. सबसे बड़ी बात की मृतक डिलीवरी मैन का नाम भी भी हेमंत था.

तीन दिनों तक घर में ही रखा शव: हत्या के बाद युवक को समझ ही नहीं आ रहा था कि लाश का क्या करें. ऐसे में उसने चीन दिनों तक शव को अपने घर में ही रखा. तीन दिनों के बाद उसने लाश को बोरे से ढक कर रेलवे स्टेशन पहुंच गया. रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर वहीं लाश को जला दिया.

Also Read: शिवसेना के ट्विटर हैंडल और वेबसाइट को उद्धव ठाकरे कैंप ने किया डिलीट, जानिए क्यों हट गया ब्लू टिक का निशान

जली लाश मिलने के बाद हुआ हत्या का खुलासा: इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को अर्सिकेरे शहर स्थित अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास एक जला हुआ शव मिला था. लाश की जांच के लिए पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया. टीम ने घटना की जांच की तो पूरा मामला सामने आया. महज एक फोन के लिए किसी की हत्या कर दी गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version