इंडिगो ने कई फ्लाइट्स सस्पेंड कीं
इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि उसने दुबई, दोहा, बहरीन, दम्मम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी के लिए अपनी उड़ानों को कम से कम आज सुबह 10 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है.
अकासा एयर की एडवाइजरी
अकासा एयर ने भी 23 और 24 जून के लिए दोहा, कुवैत और अबू धाबी से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने कहा कि वह **स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है.
एयर इंडिया ने उड़ानों पर पूरी तरह लगाई रोक
एयर इंडिया ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मिडिल ईस्ट, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के लिए सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि कुछ उड़ानों को उनके मूल स्थानों पर लौटा दिया गया है जबकि बाकी को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया है. एयर इंडिया ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट भी प्रभावित
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मिडिल ईस्ट के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दी हैं. वहीं स्पाइसजेट ने भी एक एडवाइजरी जारी कर आवागमन में बाधा और उड़ानों के प्रभावित होने की चेतावनी दी है.