IRCTC Latest News: अब ट्रेन से जायें रांची से दरभंगा, कल से टिकट की बुकिंग, 80 नयी ट्रेनों की पूरी सूची यहां देखें

IRCTC News, 12 September, Full Detail, Special Train Booking Date, Unlock 4.0, 80 Special Train, IRCTC Latest News, IRCTC Indian Railway, Indian Railways News, Railway News, Darbhanga: कोरोना संकट की वजह से लंबे अरसे तक अपने गांव से दूर रहने वाले मिथिलांचल के लोग अब ट्रेन से अपने घर जा सकेंगे. जी हां, भारतीय रेलवे 12 सितंबर से जिन 40 जोड़ी ट्रेनों को चलाने जा रही है, उसमें दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन भी शामिल है. इस ट्रेन से रांची, बोकारो, धनबाद और इन शहरों के आसपास के लोग दरभंगा तक की यात्रा कर सकेंगे. साथ ही ओड़िशा और और आंध्र प्रदेश भी जा सकेंगे. टिकट की बुकिंग गुरुवार (10 सितंबर, 2020) से शुरू हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 7:51 PM
an image

रांची : कोरोना संकट की वजह से लंबे अरसे तक अपने गांव से दूर रहने वाले मिथिलांचल के लोग अब ट्रेन से अपने घर जा सकेंगे. जी हां, भारतीय रेलवे 12 सितंबर से जिन 40 जोड़ी ट्रेनों को चलाने जा रही है, उसमें दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन भी शामिल है. इस ट्रेन से रांची, बोकारो, धनबाद और इन शहरों के आसपास के लोग दरभंगा तक की यात्रा कर सकेंगे. साथ ही ओड़िशा और और आंध्र प्रदेश भी जा सकेंगे. टिकट की बुकिंग गुरुवार (10 सितंबर, 2020) से शुरू हो रही है.

लगातार पांच महीने तक देश भर में लॉकडाउन के दौरान सारी गतिविधियां लगभग ठप थीं. अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आने लगी है. रेलवे ने 12 सितंबर से 80 नयी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसमें झारखंड को महज दो ट्रेनें ही मिली हैं. इनमें अगरतल्ला-देवघर व धनबाद-फिरोजपुर ट्रेन शामिल हैं.

अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी. रविवार को. ट्रेन अगरतल्ला से सुबह 10:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे देवघर पहुंचेगी. इसी तरह देवघर से ट्रेन सोमवार की शाम 6:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे अगरतल्ला पहुंचेगी.

धनबाद-फिरोजपुर ट्रेन की बात करें, तो यह गाड़ी रात 9:20 बजे धनबाद से रवाना होगी एवं सुबह 10:45 बजे फिरोजपुर पहुंच जायेगी. फिरोजपुर से यह ट्रेन शाम में 4:10 बजे रवाना होगी और सुबह 5:05 बजे धनबाद स्टेशन पहुंच जायेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी.

वहीं, सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार व शनिवार को चलेगी. उसका ठहराव रांची स्टेशन पर है. इस ट्रेन में रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू हो जायेगा. बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली यह इकलौती ट्रेन है, जो मिथिलांचल तक जायेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version