Israel Iran War: ‘दनादन गिर रहे थे मिसाइल और बम’, भारतीय छात्र ने बताया ईरान में कैसे हैं हालात

Israel Iran War: जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र सहित कुल 110 भारतीय छात्रों को ईरान से सुरक्षित भारत लाया गया है. ईरान के शहरों में विस्फोट और हवाई हमले के बीच इन छात्रों को तेहरान से आर्मेनिया ले जाया गया था, जहां से उन्हें गुरुवार को भारत वापस लाया गया. छात्रों ने ईरान के हालात का जिक्र किया. उन्होंने बताया की इजराइल के हमले से ईरान दहक रहा है. आसमान से मिसाइल और ड्रोन बरस रहे हैं. हालात बहुत भयावह हैं.

By Pritish Sahay | June 19, 2025 10:49 PM
an image

Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच जारी लड़ाई के बीच एक भारतीय छात्र ने वहां का आंखों देखा हाल बताया है. युद्ध की लपटों में झुलस रहे ईरान से वापस भारत लौटे एमबीबीएस के छात्र मीर खलीफ ने बताया की ईरान में भयावह हालात है. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस में ही आसमान से मिसाइलें गिर रही थी, बमबारी हो रही थी. बहुत डराने वाले हालात थे वहां. मीर खलीफ उन 110 भारतीय छात्रों में से एक हैं जो गुरुवार को सुबह-सुबह पहली निकासी उड़ान से दिल्ली पहुंचे. ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत इन छात्रों को ईरान से भारत लाया गया है.

ईरान में भयावह हैं हालात- छात्र

जम्मू-कश्मीर के 90 छात्र सहित कुल 110 भारतीय छात्रों को ईरान से सुरक्षित भारत लाया गया है. ईरान के शहरों में विस्फोट और हवाई हमले के बीच इन छात्रों को तेहरान से आर्मेनिया ले जाया गया था. मीर खलीफ ने ईरान की भयावह यादों को एक बुरा सपना कहते हुए बताया कि उन्हें पहले आर्मेनिया पहुंचाया गया. जहां से उन्हें भारत लाया गया. उन्होंने इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया है.

मीर खलीफ ने बताया आंखों देखा हाल

मीर खलीफ ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा “हमने मिसाइलें गिरती देखी. युद्ध हो रहा था. हमारे पड़ोस में बमबारी हो रही थी. हम बेहद डर गए. मैं दुआ करता हूं कि हमें ऐसे दिन फिर कभी न देखने पड़ें.” खलीफ ने कहा ‘‘ईरान में अभी भी छात्र फंसे हैं. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द भारत लाया जाएगा.” ईरान से लौटे कई और छात्रों की आंखों में भी डर भारत पहुंचने के बाद भी कायम रहा. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों ने कहा ‘‘हम पहले हैं जिन्हें ईरान से निकाला गया है. स्थिति काफी गंभीर थी. हम डरे हुए थे. हम भारत सरकार और भारतीय दूतावास का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें यहां लाने के लिए बहुत तेजी से काम किया.’’

आसमान से बरस रहे थे बम और मिसाइल- छात्र

दिल्ली के एक छात्र अली अकबर ने कहा कि हर तरफ तबाही का दृश्य था. उन्होंने कहा ‘‘बस यात्रा के दौरान हमने एक मिसाइल और एक ड्रोन आसमान से गिरते देखे. तेहरान तबाह हो गया है. समाचारों में दिखाई गई तस्वीर बिल्कुल सही हैं, स्थिति बहुत खराब है.’’ उरमाई में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता परवेज ने कहा ‘‘हम बेहद तनाव में थे. लेकिन भारत सरकार ने छात्रों को आर्मेनिया पहुंचाया जहां उन्हें अच्छे होटल में रखा गया. हम भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं.’’

फंसे हुए भारतीय छात्रों को लाया जा रहा वापस

इजरायल के साथ संघर्ष के बीच ईरान से अर्मेनिया लाए गए 110 भारतीय छात्रों को लेकर एक विमान गुरुवार को भारत पहुंचा. इन छात्रों को ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से लाया गया है. ईरान और इजराइल में बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाकर भारतीय छात्रों को वहीं से ला रही है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह छात्रों के आगमन पर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया ए्क्स पर इसे लेकर एक पोस्ट कर कहा ‘‘ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए 110 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत किया जो विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और हित के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.’’ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत निकासी के प्रयास जारी हैं, और अधिक विमान वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए तैयार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version