पर्दे के पीछे कुछ हो रहा… सितंबर में जरूर कुछ होगा…. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर MP का बड़ा दावा
Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. भले ही उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, लेकिन विपक्ष इसे संदेह की नजर से देख रहा है और इस्तीफे की टाइमिंग पर गंभीर सवाल उठा रहा है.
By Shashank Baranwal | July 22, 2025 1:14 PM
Jagdeep Dhankhar Resigns: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने के बाद से सियासत में भूचाल आ गया है. धनखड़ ने भले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपा है, लेकिन विपक्षी नेताओं का मानना है कि इसके पीछे जरूर कोई बड़ी वजह हो सकती है. सोमवार को जब से यह इस्तीफे की खबर सामने आई है, तब से टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य एकदम ठीक है.
सितंबर में जरूर कुछ होगा- संजय राउत
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ की तबियत बिल्कुल ठीक है. मैं उन्हें देख रहा हूं. वह मैदान छोड़ने वालों में से नहीं है. वह एक योद्धा हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में पर्दे के पीछे कुछ हो रहा है, जिसका जल्द ही खुलासा होगा. सितंबर में जरूर कुछ होगा.
VIDEO | Delhi: While addressing a press conference, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "Something is happening behind the curtains in Delhi which will be revealed soon. It’s not an ordinary event. Jagdeep Dhankar’s health was totally fine. I have been observing him. He is… pic.twitter.com/GO9rlUZkBY
संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ का जो इस्तीफा है, वह कोई सामान्य घटना नहीं है. उन्होंने हेल्थ को जो कारण दिया है उसे मानने को तैयार नहीं हूं. वो बहुत ही स्वस्थ आदमी हैं. बहुत ही खुशमिजाज आदमी हैं. हमारे उनसे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वे सहजता से मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं, वो लड़ने वाले हैं.