Jaipur Accident Video : दो ट्रकों के बीच टक्कर, हुआ जोरदार धमाका, 5 जिंदा जले

Jaipur Accident Video : जयपुर में दो ट्रकों के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे का वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | December 20, 2024 8:32 AM
an image

Jaipur Accident Video : राजस्थान के जयपुर में एलपीजी और सीएनजी के ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक दूसरे ट्रकों से टकरा गया और उसमें आग लग गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ लोग झुलस गए हैं.

जयपुर डीएम, जितेंद्र सोनी ने कहा, ”घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. करीब 40 वाहन आग की चपेट में आ गए. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. आग बुझा दी गई है. अब सिर्फ 1-2 वाहन ही बचे हैं. घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं.”

भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्‍ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ लोग झुलस गए. उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया.’’

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुना. मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दे. शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Read Also : जेल से राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी, एजेंसियां सतर्क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version