Jaipur Tanker Blast Video : जो लोग बस से बाहर नहीं कूद पाए वो वहीं जल गए, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
Jaipur Tanker Blast Video : जो लोग बस से बाहर कूद पाए, वे बच गए. जो नहीं कूद पाए, वे वहीं जल गए. जानें प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?
By Amitabh Kumar | December 20, 2024 12:04 PM
Jaipur Tanker Blast Video : जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ. इससे ट्रक और बस सहित कई वाहनों में आग लग गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गैस टैंकर दुर्घटना में मृतकों की संख्या सात हो गई है जबकि हादसे में 35 से अधिक घायल है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ”जब हम सुबह 5.30 बजे उठे तो हमने एक धमाका सुना. जो लोग बस से बाहर कूद पाए, वे कूद गए और जो नहीं कूद पाए, वे वहीं जल गए. 100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई.”
#WATCH | Bhankrota Fire Accident | Jaipur, Rajasthan | An eyewitness says, "When we woke up at 5.30 in the morning, we heard a blast. Those who were able to, they jumped out of the bus and those who couldn't, were burned there. A whole lane of 100-200 metres was burned." pic.twitter.com/yNlU15htzk
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ”मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे. सुबह करीब 5.30 बजे हमारी बस अचानक रुकी और हमने एक जोरदार धमाका सुना. बस के चारों ओर आग लगी हुई थी. बस का दरवाज़ा बंद था इसलिए हमने खिड़की तोड़ दी. बस से बाहर कूद गए. हमारे साथ, करीब 7-8 और लोग खिड़की से कूद पाए. एक के बाद एक लगातार धमाके हो रहे थे. पास में ही एक पेट्रोल पंप था.”
हादसे के तुरंत बाद भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रकों की सटीक जानकारी तुरंत नहीं मिल पाई. कई लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.’’ घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. एहतियातन नेशनल हाईवे पर यातायात रोक दिया गया. इससे जाम लग गया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ही दर्दनाक घटना है. मैं अस्पताल जाकर आया हूं. मैंने वहां उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए हैं. हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे. घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करेंगे.’’ इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा- जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. एसएमएस अस्पताल जाकर डॉक्टरों को को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया है.