Jammu And Kashmir Elections: गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें किसे कहां से उतारा
Jammu Kashmir Assembly Elections: गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
By ArbindKumar Mishra | August 25, 2024 8:44 PM
Jammu And Kashmir Elections: गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद ने चुनाव को लेकर जो पहली सूची जारी की है, उसमें 13 का नाम शामिल है. सूची में पूर्व मंत्री मजीद वानी का नाम सबसे ऊपर है. उन्हें डोडा ईस्ट से मैदान में उतारा गया है. जबकि पूर्व विधायक मोहम्मद आमिन भट को देवसर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
आजाद की पार्टी ने भदरवाह से पूर्व एडवोकेट जनरल को मैदान में उतारा
गुलाम नबी आजाद ने भदरवाह से पूर्व एडवोकेट जनरल को चुनावी मैदान में उतारा है. आजाद की पार्टी ने वहां से मोहम्मद असलम गनी केा टिकट दिया है. जबकि डोरू से डीडीसी मेंबर एडवोकेट सलीम पारे को उम्मीदवार बनाया है. अनंतनाग वेस्ट से डीडीसी मेंबर बिलाल अबमेद देवा को गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने चुनावी टिकट दिया है. यहां देखें पूरी सूची
Democratic Progressive Azad Party announces 1st list of candidates for the J&K Assembly elections pic.twitter.com/BOqjowwlf0