कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने यह जानकारी दी . एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के लिखदीपुरा क्षेत्र में एक खोजबीन अभियान चलाया.

By Agency | June 20, 2020 7:27 PM
an image

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने यह जानकारी दी . एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के लिखदीपुरा क्षेत्र में एक खोजबीन अभियान चलाया.

Also Read: मनोज तिवारी ने शहीद जवान के बच्चों की पढ़ाई के खर्च की पेशकश की

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब क्षेत्र में तलाशी ले रहे थे तो इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version