Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी जिले में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था. इसी तलाशी अभियान के दौरान सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत गांव में आंतकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया, लेकिन एक ‘ढोक’ (मिट्टी के घर) में छिपे आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई. एक आतंकी ने बाहर आकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. तभी सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. उसके बाद दो और को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. चार आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
संबंधित खबर
और खबरें