Jammu And Kashmir: उधमपुर में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए.

By ArbindKumar Mishra | September 11, 2024 7:03 PM
an image

Jammu And Kashmir: घने जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ यह पहला सफल अभियान है, जहां पिछले छह महीनों में छह से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं. गत 28 अप्रैल को मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा रक्षक और 19 अगस्त को एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की जान चली गई थी. अधिकारियों ने बताया कि एक और आतंकवादी खंडरा टॉप पर अभियान क्षेत्र में छुपा हुआ है और उसे मार गिराने के प्रयास जारी हैं.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर की थी गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया, इलाके में छिपे आतंकवादियों ने दोपहर लगभग 12.50 बजे तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, राइजिंग स्टार कोर के जवानों के साथ खंडरा में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.

जब मसूद को छोड़ने गए थे डोभाल, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version