श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने रविवार को एक युवा पुलिसकर्मी को मार डाला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बटमालू क्षेत्र में आतंकवादियों ने 29 साल के पुलिस वाले की हत्या कर दी.
मृतक की पहचान कांस्टेबल तौसिफ अहमद के रूप में हुई है. बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल तौसीफ अहमद को रविवार की रात करीब 8 बजे बटमालू में एसडी कॉलोनी स्थित उसके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से गायल अवस्था में कांस्टेबल तौसिफ को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Jammu & Kashmir | A 29-year old policeman shot dead by terrorists in Batamaloo area of Srinagar: Police source
— ANI (@ANI) November 7, 2021
अधिकारियों ने कहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है. इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांस्टेबल पर हुएअ इस हमले की निंदा की है.
Also Read: जम्मू कश्मीर में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के बाद हरकत में सरकार, सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट कर कहा है कि 29 साल के पुलिस वाले पर कायराना और बर्बर हमला हुआ है. इसमें एक जवान की मौत हो गयी है. इसकी निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दें. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.
Posted By: Mithilesh Jha
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी