Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी टेम्पो ट्रेवलर, 5 की मौत

Jammu Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इलाके में बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

By Neha Kumari | July 15, 2025 12:41 PM
an image

Jammu Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. मंगलवार को यात्रियों से भरी एक टेम्पो ट्रेवलर खाई में गिर गई. इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार यह घटना पोंडा इलाके में सुबह के समय हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि टेम्पो ट्रेवलर वाहन का अचानक संतुलन बिगड़ा और वह बेकाबू होकर खाई में जाकर गिर गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. इलाके में बचाव कार्य कई घंटों से चल रहा है. पुलिस अधिकारियों द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर JK064847 दुर्घटना का शिकार हुई है. यह वाहन डोडा-बराथ मार्ग से होते हुए पोंडा की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

दुर्घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क से फिसलने के कारण गाड़ी खाई में गिरी है. इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, इसे लेकर अभी तक किसी भी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि अभी बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़े: Autorickshaw Fares Hiked : ऑटोरिक्शा से चलना हुआ महंगा, सामान ले जाने पर देना होगा पैसा

यह भी पढ़े: Watch Video : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जोर से पकड़ा जयशंकर का हाथ, देखें वीडियो

यह भी पढ़े: Tariff On Tomato: टमाटर को देखकर लाल हुए ट्रंप, लगा दिया 17% टैरिफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version