Jammu-Kashmir Election 2024: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ चुनाव लड़ेंगे
Jammu-Kashmir Election 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गठबंधन होगा लेकिन...
By Amitabh Kumar | August 22, 2024 2:47 PM
Jammu-Kashmir Election 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की. इसके बाद अब्दुल्ला ने कांंग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीटों का बंटवारा जल्द होगा. जल्द ही हम घोषणा पत्र जारी करेंगे.
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. गठबंधन पटरी पर है और भगवान की कृपा से यह आगे भी जारी रहेगा. यह अंतिम है, आज शाम तक इसे मंजूरी मिल जाएगी…यह (गठबंधन) सभी 90 सीटों पर हो चुका है.
#WATCH | Srinagar, J&K: After meeting with Congress chief Mallikarjun Kharge and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, National Conference President Farooq Abdullah says, "The meeting was held in a very cordial atmosphere. The alliance is on track and it will go on well with God's… pic.twitter.com/eybjQkXaSM
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी छाती फुलाकर आते थे लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को सबक सिखाया. हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं और आगे भी खोलेंगे. श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जम्मू-कश्मीर के लोगों से बहुत प्यार है. मैं उनसे प्यार करता हूं. यह बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता है. यदि किसी ने जम्मू-कश्मीर में आत्मविश्वास और निडरता के साथ काम किया है, तो वह कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि गठबंधन होगा लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए होगा.
लोकतांत्रिक अधिकार बहाल करना कांग्रेस की प्राथमिकता: राहुल गांधी
श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा और इसके लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल करना कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय घोषणापत्र स्पष्ट है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें, यह हमारी प्राथमिकता है. कांग्रेस हमेशा जम्मू कश्मीर के लोगों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है, हम समझते हैं कि आप मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. यहां तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर जबकि आखिरी चरण का मतदान 01 अक्टूबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी.