Jammu Kashmir Election: ‘आप’ ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में इन नेताओं के नाम शामिल
Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. आप की लिस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया समेत कई और नेताओं को शामिल किया गया है.
By Pritish Sahay | August 25, 2024 8:49 PM
Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. रविवार (25 August) को आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों (Star Campaigners)की सूची जारी की है. AAP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. आप की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का है. इसके बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान का नाम शामिल किया गया है. अन्य नामों में पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, आप मंत्री आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा के नाम को शामिल किया गया है.
Aam Aadmi Party released the list of star campaigners for the Jammu & Kashmir assembly elections. The list of 40 campaigners includes names of AAP National convener Arvind Kejriwal, wife Sunita Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann, party leader Manish Sisodia, AAP Ministers Atishi,… pic.twitter.com/mLCXxTIbLg
AAP में जारी की पहली लिस्ट जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में आप ने सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. आम आदमी पार्टी ने पुलवामा, डोडा, राजपोरा, दोरू, देवसर, डोडा वेस्ट और बनिहाल के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी, कांग्रेस, पीडीपी, एनसी, गुलाम नबी आजाद की पार्टी, एनसीपी, आम आदमी पार्टी समेत कई और राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं.
तीन चरणों में होगी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव चुनाव आयोग ने हाल में ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा की है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा. इसके बाद 25 सितंबर को वोटिंग की जाएगी. तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएंगे. जम्मू कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इनमें से 74 जनरल कैटेगरी के लिए, 9 एसटी और 7 एससी के लिए आरक्षित हैं. बता दें, जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था.