J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन दहशतगर्दों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
jammu kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ऑपरेशन क्लीन जारी है. रविवार को श्रीनगर के जैदीबल इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का मार गिराया है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि श् जैदीबल इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसके बाद काफी लंबे समय तक चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2020 12:55 PM
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ऑपरेशन क्लीन जारी है.रविवार को श्रीनगर के जैदीबल इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का मार गिराया है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि श् जैदीबल इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई और तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसके बाद काफी लंबे समय तक चली मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ(क्विक एक्शन टीम), सीआरपीएफ की 115वीं व 28वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.
#UPDATE Zadibal Encounter – Third terrorist killed. Search operation going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है. उनके मुताबिक, शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
J&K: Exchange of fire with terrorists underway at Zadibal area of Srinagar following a cordon & search operation by joint troops of CRPF Valley QAT (Quick Action Team), 115 Bn, 28Bn CRPF and J&K Police. 3 terrorists believed to be trapped. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/0LUk5qIiQx
बता दें कि सुरक्षाबलों के जवान बीते कई दिनों से दक्षिण कश्मीर समेत घाटी के तमाम इलाकों में आतंक विरोधी ऑपरेशंस को अंजाम दे रहे हैं. इस साल के पहले 150 दिनों में सेना ने 102 आतंकियों का अंत किया है। वहीं अकेले इस महीने में 20 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.