कश्मीर में इस वर्ष अब तक टॉप कमांडर सहित 50 आतंकी ढेर, 18 Lockdown के दौरान मारे गये
इस साल अब तक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के करीब 50 टॉप आतंकियों को भारतीय सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया है. इसमें से 18 आतंकी लॉकडाउन के दौरान मारे गए हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
By Utpal Kant | April 24, 2020 1:57 PM
इस साल अब तक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के करीब 50 टॉप आतंकियों को भारतीय सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया है. इसमें से 18 आतंकी लॉकडाउन के दौरान मारे गए हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने यह भी कहा कि आतंकियों से लोहा लेने के दौरान ऑपरेशन में 17 सुरक्षाबलों के जवान भी शहीद हो चुके हैं. आतंकवादियों ने पिछले चार महीनों में 9 आम नागिरकों की भी हत्या की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने जिन 50 आतंकियों को मार गिराया है, उनमें जैश ए मोहम्मद, लश्कर और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर शामिल रहे हैं.
अधिकारी ने कहा कि लश्कर के जिला कमांडर मुजफ्फर अहमद भट समेत चार आतंकवादी 15 मार्च को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डायलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. अधिकारी ने कहा कि वे लश्कर और हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल थे. उन्होंने आगे कहा कि 25 जनवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें जैश का स्वघोषित कश्मीर प्रमुख कारी यासिर शामिल था. हालांकि, इसमें तीन जवान घायल हुए थे.
इसके अलावा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक शीर्ष कमांडर हारून वानी 15 जनवरी को डोडा के गुंडाना इलाके में मारा गया था. 23 जनवरी को यासिर का एक साथी आतंकवादी कमांडर अबू सैफुल्लाह उर्फ अबु कासिम पुलवामा जिले के खुरे इलाके में मारा गया था. वहीं, 9 अप्रैल को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सजाद नवाब डार को मार गिराया. बता दें कि इससे पहले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने पहले कहा था जम्मू-कश्मीर में 2019 में 160 आतंकवादी मारे गए और 102 गिरफ्तार किए गए थे.
The policeman who was abducted by terrorists while he was on leave in Shopian, was rescued late night: Jammu & Kashmir Police pic.twitter.com/gnaEVV37TP
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गुरुवार रात आतंकियों द्वारा अपहृत पुलिसकर्मी को सुरक्षाबलों ने कुछ घंटे में ही छुड़वा लिया है.पुलिसकर्मी जावेद अहमद पैरी जकुरा में पोस्टेड थे. जावेद अहमद दक्षिण कश्मीर के शोपियां में अपने आवास के बाहर खड़े थे कि कुछ आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया. हालांकि सुरक्षा बलों ने उनकी तलाश सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था और कुछ ही घंटे में अपना अभियान पूरा कर लिया.गौर करने वाली बात यह है कि पिछले एक हफ्ते से कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. कश्मीर में पिछले दस दिनों में आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर पांच बार हमला किया गया है. पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने सोपोर से ही पांच आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा है.