Jammu Kashmir: पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

Jammu kashmir: पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लग गए हैं. इसके साथ ही एरिया में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.

By Vyshnav Chandran | March 18, 2023 7:47 AM
an image

Jammu Kashmir: पुलवामा में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त झड़प हो गयी है. झड़प के बाद क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक सभी आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहे हैं. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हेउ इस झड़प में किसी के भी जानोमाल को क्षति पहुंचने की खबर नहीं है.

हताहत की कोई सूचना नहीं

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के मित्रीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारी के मुताबिक, तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबल भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं. अधिकारी के अनुसार, आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version