15 अगस्त के जश्न में खलल डालना चाहते हैं आतंकी, जम्मू कश्मीर में पुलिस दल पर किया हमला

terror attack in jammu and kashmir जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटाये दो साल पूरे हो गये. दूसरी तरफ देशभर में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी तेज है. आतंकियों पर सुरक्षा बलों ने नकेल कस रखी है. ऐसे में आतंकी बौखलाये हुए हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 12:53 PM
feature

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने पुलिद दल पर हमला किया. इस हमले का आतंकियों को जवाब दिया गया. आतंकियों के इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और पुलिस दल पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उत्तर कश्मीर जिले के बातपोरा में पुलिस दल पर 10 बजकर 20 मिनट पर गोली चलाई. आतंकवादियों ने पुलिस दल पर बृहस्पतिवार को हमला किया था.

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटे दो साल पूरे हो गये हैं. जम्मू कश्मीर में शांति है, सुरक्षा बलों ने घाटी में शांति कायम करने की पूरी कोशिश की है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कई आतंकियों को मार गिराया है. आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सुरक्षा बलों ने कई अहम अभियान चलाये. अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में किसी की जान नहीं गयी या कोई घायल नहीं हुआ.

Also Read: Pegasus Snooping Row : संसद में हंगामा, कोर्ट में सुनवाई के पहले बोले रविशंकर, विपक्ष के पास कोई सबूत नहीं

यह पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस को निशाना बनाया है. मंगलवार को शिराज चौक इलाके में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में एक नागरिक और पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर थी.

Also Read: नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज तो रुकेगी सैलरी, सरकार ने जारी किया निर्देश

आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद आतंकी बौखलाये हुए हैं. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाये दो साल पूरे हो गये. ऐसे समय में आतंकी बार- बार पुलिस पार्टी को निशाना बना रहे हैं. देश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी भी जोरों पर है. जम्मू कश्मीर सहित देश के दूसरे हिस्सों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version