Japan’s PM Fumio Kishida to Visit India: जापान के पीएम फुमियो किशिदा 20 मार्च को दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं. यहां पहुंचकर वे भारत के साथ मिलकर व्यापार और निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों की तलाश भी करेंगे. भारत पहुंचकर फुमियो पीएम मोदी के साथ G7 और G20 के अपने-अपने प्रेसीडेंसी के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करने वाले हैं. रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से चल रहे युद्ध के दौरान इन दोनों ही देशों की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री एक साथ बैठ कर चीन को भी घेरने की तकनीकों पर चर्चा करेंगे. सामने आयी जानकारी की अगर माने तो दोनों ही देश आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात करने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें