SIT के सामने पेश होने से पहले प्रज्वल रेवन्ना ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, यौन उत्पीड़न का है आरोप
यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. उन्हें 31 तारीख को एसआईटी के समक्ष उपस्थित होना है.
By Rajneesh Anand | May 29, 2024 4:41 PM
Prajwal Revanna : जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने यौन उत्पीड़न के मामले में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. उन्होंने बेंगलुरु के सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है. एएनआई न्यूज एजेंसी ने यह सूचना दी है. प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. यौन उत्पीड़न के मामले के सामने आने से पहले ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद 27 अप्रैल को ही देश छोड़ दिया था और वे फिलहाल जर्मनी में हैं, इस तरह का दावा किया जा रहा है.
Karnataka | JD(S) suspended MP Prajwal Revanna files for an anticipatory bail application in the sexual assault case at the Bengaluru sessions court.
प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं. उनके पिता एचडी रेवन्ना पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था हालांकि गिरफ्तारी के बाद उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी. प्रज्वल ने हाल ही एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने यह बताया था कि वे 31 मई को एसआईटी के समक्ष पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे. प्रज्वल के बारे में यह कहा जा रहा है कि वे 27 अप्रैल को ही जर्मनी चले गए थे.
कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना की वापसी के लिए केंद्र सरकार से यह आग्रह किया था कि वे उनका पासपोर्ट रद्द कर दें. वहीं यौन उत्पीड़न के मामले में नाम आने के बाद जेडीएस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा जो प्रज्वल के दादा भी है, उन्होंने पिछले दिनों प्रज्वल रेवन्ना को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें देश वापस लौटने को कहा था. एचडी देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि जांच में उनके या परिवार के अन्य सदस्यों की तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए. देवेगौड़ा ने प्रज्वल से यह कहा है कि वे स्वदेश लौटें और पुलिस के सामने सरेंडर करें.