Jinnah House: घर या फिर महल! भारत के इस शहर में आज भी है जिन्ना का घर, कीमत जान पकड़ लेगें सिर

Jinnah House: पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का ऐतिहासिक 'साउथ कोर्ट' बंगला मुंबई के मालाबार हिल इलाके में स्थित है. जिसे अब जीर्णोद्धार किया जा रहा है. आर्ट डेको स्टाइल में डिज़ाइन किया गया यह बंगला एक डिप्लोमैटिक एन्क्लेव बनने जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने मरम्मत कार्य के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को जिम्मेदारी दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 19, 2025 1:13 PM
feature

Jinnah House: पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का ऐतिहासिक बंगला ‘साउथ कोर्ट’, जो 1936 में मुंबई के मालाबार हिल इलाके में बनाया गया था. अब यह भवन जीर्णोद्धार की प्रक्रिया से गुजर रहा है. यह बंगला आर्ट डेको स्टाइल में डिज़ाइन किया गया था. अब एक डिप्लोमैटिक एन्क्लेव बनने जा रहा है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) को सौंपा है, और मरम्मत कार्य के लिए सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को सलाहकार बनाया गया है.

मार्च 2023 में हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी ने दी थी मंजूरी

मुंबई हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी (MHCC) ने अगस्त 2023 में इस हेरिटेज स्थल के मरम्मत कार्य को मंजूरी दी थी. दस्तावेज़ों के अनुसार, प्रस्ताव में बंगले के आंतरिक बदलावों, पौधों की सफाई, प्लास्टरिंग, पेंटिंग और दरवाजों, खिड़कियों, वेंटिलेटर की मरम्मत का उल्लेख किया गया है. इसके अतिरिक्त, बंगले की सीढ़ियों का नवीनीकरण, नई बीम और कॉलम लगाना, और दीवारों को हटाकर जगह का विस्तार भी किया जाएगा, ताकि इसकी विरासत के तत्व को बरकरार रखा जा सके.

2018 में विदेश मंत्रालय को सौंपा गया था जिन्ना हाउस

2018 में प्रधानमंत्री कार्यालय ने निर्णय लिया था कि जिन्ना हाउस को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) से लेकर विदेश मंत्रालय को सौंप दिया जाएगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस संबंध में 2017 में पत्र लिखकर इस प्रोजेक्ट को अपने अधीन लेने का प्रस्ताव दिया था.

क्या है जिन्ना हाउस की महत्ता

जिन्ना हाउस का ऐतिहासिक महत्व न केवल पाकिस्तान के संस्थापक के साथ जुड़ा है. बल्कि यह मुंबई के एक महत्वपूर्ण हेरिटेज स्थल के रूप में पहचाना जाता है. इसके पुनर्निर्माण से न सिर्फ इसकी भव्यता बहाल होगी, बल्कि यह भारतीय कूटनीति और सांस्कृतिक संबंधों का एक प्रतीक बनेगा.

यह भी पढ़ें.. Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, दिल्ली के पूर्व सीएम ने किया जमकर डांस, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version