J&K Target Killing : अब यूपी के मजदूर को जम्मू-कश्मीर में मारी गई गोली
J&K Target Killing : जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूर को गोली मार दी. गोली उसके हाथ में लगी. उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
By Amitabh Kumar | October 24, 2024 10:26 AM
J&K Target Killing : जम्मू-कश्मीर में लगातार मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला पुलवामा जिले के त्राल इलाके से सामने आया है जहां गुरुवार सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मार दी. इस हमले में वह घायल हो गया. मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी. उनका गोली हाथ में लगी थी, इसके बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले का यह तीसरा मामला सामने आया है. रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले में 6 प्रवासी मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी. वहीं 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Very sad news of a dastardly & cowardly attack on non-local labourers at Gagangir in Sonamarg region. These people were working on a key infrastructure project in the area. 2 have been killed & 2-3 more have been injured in this militant attack. I strongly condemn this attack on…
20 अक्टूबर को सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की बहुत दुखद खबर मिली. ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
गगनगीर हमला मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखा आतंकी
जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में पिछले दिनों आतंकवादी हमला हुआ था. इसमें शामिल एक आतंकवादी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वह कश्मीरी पोशाक ‘फेरन’ पहने और हाथ में एके-राइफल लिए हुए दिख रहा है. हालांकि जांचकर्ताओं ने कहा है कि उन्हें अभी इस बात की पुष्टि होनी है कि यह आतंकवादी 20 अक्टूबर को हुए हमले में शामिल था या नहीं. (इनपुट पीटीआई)