नड्डा ने निशिकांत और दिनेश शर्मा की लगाई क्लास, कहा- BJP ने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया है

Supreme Court Of India: सांसद निशिकांत दुबे के बयान को लेकर बीजेपी बैकफुट में आ गई है. उसे दिनेश शर्मा और दुबे के बयान से किनारा करना पड़ा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं की क्लास लगाई है. इधर विपक्ष को बीजेपी पर हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल के नेता बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 20, 2025 3:29 PM
an image

Supreme Court Of India: जेपी नड्डा ने कहा- बीजेपी ने हमेशा न्यायपालिका का सम्मान किया है. मैंने उन्हें (निशिकांत दुबे, दिनेश शर्मा) और अन्य नेताओं को इस तरह की टिप्पणी न करने का निर्देश दिया है.

निशिकांत दुबे ने आखिर क्या दिया था बयान, जिसपर बरपा है हंगामा

बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधते हुए कहा था कि कानून यदि शीर्ष अदालत ही बनाएगी तो संसद और विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए. दुबे ने पहले ‘एक्स’ पर तीखा पोस्ट किया. बाद में उन्होंने PTI के साथ बातचीत में कोर्ट पर आरोप लगाया कि वह विधायिका द्वारा पारित कानूनों को रद्द करके संसद की विधायी शक्तियों को अपने हाथ में ले रहा है और यहां तक ​​कि राष्ट्रपति को निर्देश भी दे रहा है, जो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की नियुक्ति कर्ता प्राधिकारी हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते हुए कहा कि कोई भी संसद या राष्ट्रपति को निर्देश नहीं दे सकता.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशिकांत और शर्मा के बयान पर क्या कहा?

बीजेपी ने अपने सांसदों निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना पर की गई तीखी टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इन टिप्पणियों को सांसदों के निजी विचार बताकर खारिज कर दिया. नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “BJP का उसके सांसदों निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा की न्यायपालिका और प्रधान न्यायाधीश पर की गई टिप्पणियों से कोई लेना-देना नहीं है. ये उनकी निजी टिप्पणियां हैं, लेकिन भाजपा न तो उनसे सहमत है और न ही ऐसी टिप्पणियों का कभी समर्थन करती है। भाजपा इन्हें पूरी तरह से खारिज करती है.” नड्डा ने यह भी कहा कि उन्होंने दोनों नेताओं और अन्य लोगों को ऐसी टिप्पणियां न करने का निर्देश दिया है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस ने निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के बयान पर बीजेपी पर निशाना साधा. सासदों के बयान से बीजेपी के किनारा करने पर कांग्रेस ने इसे डैमेज कंट्रोल करार दिया. कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा – “सीजेआई पर दो सांसदों द्वारा की गई घृणित टिप्पणियों से निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष का दूरी बनाना कोई मायने नहीं रखता. कांग्रेस नेता ने कहा, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के उच्च संवैधानिक पद पर बैठे एक अति विशिष्ट व्यक्ति द्वारा न्यायपालिका पर बार-बार की जा रही अस्वीकार्य टिप्पणियों पर पूरी तरह चुप्पी साध रखी है. क्या इन टिप्पणियों पर उनका कोई मत नहीं है? क्या भाजपा इन बयानों का समर्थन करती है?”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version