Money Laundering Case: के कविता की गिरफ्तारी पर भड़के संजय राउत, बीजेपी पर बोला हमला
बीआरएस एमएससी के कविता की गिरफ्तारी पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता और लोकसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यह लोकसभा चुनाव का एक दबाव तंत्र है, जो लोग बीजेपी के लिए लड़ना चाहते हैं. उनके लिए यह एक संदेश दिया है कि अगर हमारे (भाजपा) खिलाफ लड़ेंगे तो के कविता की तरह ही आपकी भी गिरफ्तारी होगी.
हैदराबाद में छापेमारी के बाद ईडी ने के कविता को किया था गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता को हैदराबाद में उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
#WATCH | Delhi: A team of doctors leave from the Enforcement Directorate (ED) office.
— ANI (@ANI) March 16, 2024
BRS MLC K Kavitha was arrested by the ED and brought to Delhi yesterday. She will be further questioned in connection with the Delhi excise policy-linked money laundering case. pic.twitter.com/qZ3pF9oL5R
गिरफ्तारी से पहले ईडी कर चुकी है के कविता से तीन दौर की पूछताछ
ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पिछले साल कविता से तीन बार पूछताछ की थी और इस साल उन्हें फिर से तलब किया था, लेकिन वह हाई कोर्ट के एक निर्देश का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं, क्योंकि अदालत ने उन्हें किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान किया था.
के कविता पर क्या है आरोप
ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी. यह नीति अब रद्द की जा चुकी है. ईडी ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को शरत रेड्डी, कविता और एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित ‘साउथ ग्रुप’ से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली और ये राशि आप नेताओं को देने के लिए नायर को दी गई.
Also Read: बिहार के बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर धनबाद में ईडी के छापे
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी