Mausam News: अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम, भारी बारिश की चेतावनी, 24 से 27 मार्च तक आंधी-तूफान का अलर्ट

Kal Ka Mausam: देश के 10 से ज्यादा राज्यों में इस सप्ताह मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कहीं कहीं जोरदार बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि जम्मू कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और केरल तक के कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है.

By Pritish Sahay | March 24, 2025 8:55 PM
an image

Kal Ka Mausam: देश के 10 से ज्यादा राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया है कि 24 और 25 मार्च को प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर गरज चमक के साथ आंधी-तूफान का दौर जारी रह सकता है. बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, मणिपुर, असम, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई.

बारिश के साथ तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी रह सकता है.इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल पश्चिमी हवाएं मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में प्रवाहित हो रही हैं. उत्तर-दक्षिण ट्रफ विदर्भ से लेकर उत्तर केरल तक फैला हुआ है. असम में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर ईरान पर ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है.

24 से 27 मार्च तक शुरू होगा बारिश का नया दौर

  • मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 27 मार्च तक बारिश का एक नया दौर शुरू होने वाला है.
  • 25 मार्च को कर्नाटक, केरल और जम्मू कश्मीर में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.  
  • 26 मार्च को जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी जारी कि गई है.
  • 27 मार्च हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई, यहां भारी बारिश की भी संभावना है.
  • 28 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम (Kal Ka Mausam)

अगले 24 घंटे के दौरान लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी शुरू होगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने की संभावना है.

Also Read: Viral Video: मच्छर भगाने का देसी जुगाड़ देख खिल जाएगा दिल, क्वायल घूम-घूम कर भगा रहा मच्छर, वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version