Southwest Monsoon: 2 से 3 दिन में झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिमी मानसून, होगी जोरदार बारिश

Southwest Monsoon: केरल, राजस्थान, कर्नाटक सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं झारखंड में अब भी बारिश का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच दक्षिण-पश्चिमी मानूसन को लेकर आईएमडी ने बड़ा अपडेट दिया है.

By ArbindKumar Mishra | June 27, 2024 5:05 PM
an image

Southwest Monsoon: IMD ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून की प्रगति के बारे में बताया, दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून आज उत्तरी अरब सागर, गुजरात के शेष भागों, राजस्थान के कुछ और भागों, मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, उत्तराखंड के अधिकांश भागों, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ भागों में आगे बढ़ चुका है.

2 से 3 दिन में झारखंड, बिहार सहित इन राज्यों में पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिमी मानसून

आईएमडी ने बताया, अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मानसून के राजस्थान के कुछ और भागों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों, चंडीगढ़ और हरियाणा, दिल्ली के कुछ भागों, पंजाब के कुछ और भागों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. मौसम विभाग के 28 जून से 1 जुलाई तक झारखंड के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में 29, 30 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 28 जून को दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे और आंधी व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. बुलेटिन के मुताबिक, 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश

राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तथा उदयपुर, जयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेंगी. 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 29 जून से दो जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

Also Read: Kal Ka Mausam: झारखंड से क्यों रूठा है मानसून? कहां हुई बारिश, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version