Kapil Sibal News योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने के बाद उन पर कटाक्ष किया है. बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने पूर्व कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल से सवाल करते हुए कहा कि सिब्बल जी प्रसाद कैसा है.
जितिन प्रसाद पर कपिल सिब्बल ने किया प्रहार
दरअसल, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को कटाक्ष करते हुए कपिल सिब्बल के उस प्रहार का जवाब दिया है, जो उन्होंने साल 2021 जून में प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के बाद उनपर किया था. कपिल सिब्बल ने पिछले साल 10 जून को जितिन प्रसाद पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि वे बीजेपी में शामिल हो गए. सवाल यह है कि क्या उन्हें बीजेपी से प्रसाद मिलेगा या सिर्फ यूपी चुनावों के लिए उनको शामिल किया गया है? इस तरह के सौदे में अगर विचारधारा मायने नहीं रखती, पाला बदलना आसान है.
How’s the “Prasad” Mr. Sibal ! 😊#Rajyasabha@KapilSibal https://t.co/lb9cCJgWSB
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) May 25, 2022
सिब्बल के पुराने ट्वीट को लेकर जितिन प्रसाद ने किया पलटवार
कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद जितिन ने उन पर उनके उसी पुराने ट्वीट को लेकर पलटवार किया. उन्होंने कपिल सिब्बल के एक साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते और राज्यसभा हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा, सिब्बल जी, प्रसाद है!
राज्यसभा चुनाव के लिए सिब्बल ने दाखिल किया नामांकन
बता दें कि कपिल सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और मैं अखिलेश जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और अब वह कांग्रेस के नेता नहीं हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी