Karnataka Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, गाड़ी पेड़ से टकराई, 6 तीर्थयात्रियों की मौत

हुल्कुंद गांव से कुछ लोग सावदत्ती स्थित रेणुका यल्लम्मा मंदिर जा रहे थे. तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया. कर्नाटक के सिंचाई मंत्री गोविंद कारजोल ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

By Aditya kumar | January 5, 2023 10:51 AM
feature

Karnataka Accident: बेलगावी जिले के चिंचनूर में बृहस्पतिवार को तड़के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन महिलाओं समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छठे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हुल्कुंद गांव से कुछ लोग जा रहे थे सावदत्ती स्थित रेणुका यल्लम्मा मंदिर

पुलिस के अनुसार, जिले के रामदुर्ग तालुक में हुल्कुंद गांव से कुछ लोग सावदत्ती स्थित रेणुका यल्लम्मा मंदिर जा रहे थे. तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गया. कर्नाटक के सिंचाई मंत्री गोविंद कारजोल ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Also Read: Maharashtra-Karnataka Border Row: महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विपक्ष का हंगामा, उद्धव का शिंदे पर हमला

बेलगावी पुलिस ने दी मीडिया को घटना की जानकारी

बेलगावी पुलिस ने मीडिया को इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कर्नाटक में कल रात चिंचनूर इलाके में एक वाहन के एक पेड़ से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक बेलगवई के हुलकुंड गांव के निवासी थे. बता दें कि राज्य के मंत्री गोविंद करजोल ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version