Karni Sena Protest : सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन रहे डर के साए में

Karni Sena Protest : सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा पर टिप्पणी के विरोध में करणी सेना ने आगरा में निकाली रैली. रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के मद्देनजर सुमन के आवास पर भी सुरक्षा कड़ी की गई. सपा सांसद सुमन ने कहा, ‘‘पहले उनके आवास पर हमला हुआ था लेकिन ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए प्रशासन ने इंतजाम किए.”

By Amitabh Kumar | April 13, 2025 7:29 AM
an image

Karni Sena Protest : समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के कारण चर्चा में आ गए हैं. शनिवार को उनका घर किसी छावनी (सुरक्षा से घिरे इलाके) की तरह नजर आया, कारण था करणी सेना का प्रदर्शन…गढ़ी रामी में हुए एक सम्मेलन के बाद यह आशंका थी कि भीड़ उनके घर की ओर कूच कर सकती है. जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया, घर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और सपा नेताओं की चिंता भी बढ़ती गई. शाम पांच बजे सम्मेलन खत्म हआ जिसके बाद करीब छह बजे तक सम्मेलन में आए लोग अपने-अपने घर की ओर लौटने लगे. सम्मेलन करीब 12 बजे से शुरू हुआ था. इसके बाद सपा नेताओं ने राहत की सांस ली.

सपा सांसद से माफी मांगने के लिए करणी सेना ने कहा

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिनभर दिखे. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक उनका घर किसी किले की तरह बना रहा. सुरक्षा बलों ने किसी को भी पास नहीं आने दिया. पीले और केसरिया रंग के स्कार्फ पहने और तलवारें लहराते हुए करणी सेना और अन्य 40 क्षत्रिय समूहों के सदस्य शनिवार को गढ़ी क्षेत्र में एकत्र हुए. उन्होंने राजपूत राजा राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी का विरोध करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा.

राणा सांगा को लेकर सपा सांसद ने क्या कहा?

गढ़ी रामी में शनिवार को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर पहले से ही करणी सेना समेत कई संगठनों ने घोषणा की थी कि राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. राणा सांगा को लेकर सुमन द्वारा राज्यसभा में की गयी एक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने नाराजगी जाहिर की. यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब सुमन ने 21 मार्च को संसद में कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय मुसलमानों को बाबर का वंशज बताया जाता है तो इसी तरह दूसरे समुदायों को भी राणा सांगा जैसे गद्दार के वंशज के तौर पर देखा जा सकता है. राजपूत विरासत पर सवाल खड़ा करने वाले इस बयान से ‘अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा’ और करणी सेना सहित राजपूत संगठन भड़क उठे.

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर की रैली फ्लॉप? पप्पू यादव-राजद और BJP-JDU के दिग्गजों ने वीडियो दिखाकर घेरा

इसके बाद, करणी सेना के सदस्यों ने 26 मार्च को आगरा में रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला कर तोड़फोड़ की. आगरा में शनिवार को ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ के मद्देनजर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version