50 वर्षीय महिला ने अपने 28 साल के बेटे को किडनी दान दी
साथ ही बयान में यह भी बताया गया है कि 50 वर्षीय एक महिला ने अपने 28 वर्षीय बेटे को किडनी दान दी है. बयान के मुताबिक, सर्जरी के बाद दोनों की हालत में सुधार हो रहा है. केरल के सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में हासिल की गई उपलब्धि पर गर्व करते हुए राज्य सरकार का दावा है कि यह पहली बार है जब भारत के जिला स्तर के सरकारी अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की गई.
‘स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक बनाने के लिए प्रेरणा’
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चिकित्सकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को और आधुनिक बनाने के लिए प्रेरणा साबित होगी. विजयन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “केरल के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र ने एर्नाकुलम के जनरल हॉस्पिटल में किडनी प्रत्यारोपण के साथ एक और अहम मुकाम हासिल किया. यह पहली बार है कि भारत में जिला स्तर के सरकारी अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण सर्जरी की गई है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए, इसे अंजाम देने वाले सभी लोगों को बधाई.”
Also Read: Telangana: मतदान से पहले किसानों की योजना पर लगी रोक, जानें क्या है रायथु बंधु स्कीम?
50 लाख रुपये से अधिक की आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ‘केरल राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन’ ने हाल ही में सामान्य अस्पताल को पंजीकरण और प्रमाणन प्रदान किया है. विभाग ने बताया कि सर्जरी सुपर-स्पेशियलिटी ब्लॉक में हुई, जहां 50 लाख रुपये से अधिक की आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी.