Kirana Hills : किराना हिल्स की ताजा तस्वीर, भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान का परमाणु बम यहीं है

Kirana Hills : पाकिस्तान के सरगोधा जिले की किरना हिल्स को उसके परमाणु हथियार कार्यक्रम का मुख्य केंद्र माना जाता है. यहां भूमिगत भंडारण, सुरंगें और रडार स्टेशन होने की संभावना जताई जाती है, जिससे इसका रणनीतिक महत्व और बढ़ जाता है. इस इलाके की ताजा तस्वीरें सामने आईं हैं. आप भी देखें इन तस्वीरों को.

By Amitabh Kumar | July 20, 2025 6:59 AM
an image

Kirana Hills : मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था. इसके बाद कई तरह की खबरें आईं. खासकर पाकिस्तान के किराना हिल्स को लेकर, लेकिन अब जून 2025 की Google Earth की ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से नया खुलासा हुआ है. प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी विशेषज्ञ डेमियन सायमॉन ने बताया है कि इन तस्वीरों में किराना हिल्स पर भारतीय हमले के निशान साफ नजर आ रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे भी दिखाई दे रहे हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि भारत ने वास्तव में इस रणनीतिक जगह को निशाना बनाया था, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

परमाणु कार्यक्रम का मुख्य केंद्र किरना हिल्स में

पाकिस्तान के सरगोधा जिले में किरना हिल्स है जिसे उसके परमाणु कार्यक्रम का मुख्य केंद्र माना जाता है. यहां भूमिगत भंडारण, सुरंगें और रडार स्टेशन मौजूद होने की बात कही जाती है. 1980 के दशक में यहां परमाणु टेस्ट भी हुए थे. यह इलाका सरगोधा एयरबेस के पास होने के कारण और भी महत्वपूर्ण है. भारत ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या का जवाब 9-10 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया. इसमें 15 ब्रह्मोस मिसाइलें और अन्य हथियार दागे गए. इस कार्रवाई में पाकिस्तान के 13 में से 11 अहम एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया.

भारत की ओर से एक चेतावनी हमला किया गया

नई सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस के रनवे की मरम्मत होते दिख रही है, जिससे यह साफ होता है कि उसे भारतीय हमले में नुकसान पहुंचा था. सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने पूछा कि क्या हमला किसी सुरंग या इंट्री प्वाइंट पर हुआ था. इस पर सैटेलाइट विश्लेषक डेमियन सायमॉन ने जवाब दिया कि तस्वीरों में ऐसा कोई संकेत नहीं है. यह केवल एक पहाड़ी का हिस्सा था, जिसके आसपास कुछ खास नहीं था. संभवतः यह भारत की ओर से एक चेतावनी हमला था.

यह भी पढ़ें : Kirana Hills : किराना हिल्स से धुआं निकलने का दावा, टेंशन में दुनिया, जानें आखिर क्यों 

वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने क्या कहा?

12 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने किरना हिल्स पर हमले से इनकार किया. जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा, “धन्यवाद, आपने बताया कि वहां परमाणु प्रतिष्ठान हैं, हमें पता नहीं था. हमने वहां हमला नहीं किया.” हालांकि, जवाब देते वक्त उनकी अजीब मुस्कान कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version