Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने इलाकों को घेरा

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3-4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनमें से दो के मारे जाने की खबर है. सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रहे हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | May 22, 2025 12:20 PM
feature

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. खुफिया सूचना के आधार पर शुरू की गई इस संयुक्त कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल शामिल हैं. इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े 3 से 4 आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह वही आतंकी समूह हो सकता है जो हाल ही में इसी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान बच निकला था. फिलहाल दोनों ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है.

हालिया ऑपरेशनों का सिलसिला

इस मुठभेड़ से ठीक एक हफ्ते पहले दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक अभियान में तीन आतंकियों को मार गिराया था. इसके अलावा मई की शुरुआत में भी दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों में कुल छह आतंकवादियों को ढेर किया गया था, जिनमें से तीन जैश के सदस्य थे.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी कार्रवाई

यह अभियान उस पहलगाम आतंकी हमले के बाद और तेज कर दिया गया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. हालांकि, हाल ही में दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का फैसला लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version