
Digital Census 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(FM Nirmala Sitharaman) ने 2021-22 का आम बजट पेश किया. अपने बजट भाषण वित्त मंत्री ने डिजिटल जनगणना(Digital Census 2021) का एलान किया, जो एक ऐतिहासिक कदम होगा. इसके लिए वित्तमंत्री ने बाकायदा 3,750 करोड़ रुपए का आवंटन भी किया. इस बार की जनगणना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल एप) के जरिए की जाएगी. जानें कैसी होगी देश की पहली डिजिटल जनगणना.