बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच बांग्लादेश के एक पूर्व सेना द्वारा कोलकाता दखल करने की हुंकार भरने के बाद बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने लोगों को सलाह दी है कि अगर जीना है, तो हर घर में तलवार अस्त्र-शस्त्र हथियार रखें.सिंह ने बांग्लादेश की स्थिति का जिक्र करते हुए यह सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि कोलकाता दखल की बात हंसी में न उड़ाएं. जिस तरह से बांग्लादेश में स्थिति है, आने वाले दिनों में बंगाल में भी वही स्थिति हो सकती है. जगदल के काउगाछी में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल में कोई विकास नहीं हो रहा है. सब जगह शराब-जुआ और ड्रग्स का ठेक चल रहा है. व्यवसायियों को व्यवसाय करने पर रंगदारी देना पड़ रहा है.
अर्जुन सिंह ने शेयर किया वीडियो, जिसमें कोलकाता पर कब्जे का है दावा
The Ex-army personnel and some Jamiat leaders in #Bangladesh are claiming that they can capture Kolkata in 4 days.
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) December 8, 2024
We shouldn’t take this threat casually because the way, demographic changes have taken place in bordering districts in the past decade, it is very alarming.
To… pic.twitter.com/vJtNtwbP4u
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने व सनातन को बचाने के लिए यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटना से शिक्षा लेने की जरूरत है. बंगाल कभी भी किसी भी समय आंतरिक व बाहरी सभी मामलों में जिहादी यहां आगे है. चार दिनों में कोलकाता दखल करने की बात कह रहे हैं, जितने बाहर से आयेंगे, उससे ज्यादा बंगाल में पहले से घुसपैठ कर चुके हैं. कोलकाता जिहादियों के हाथों में चला गया है.
कोलकाता की ताजा खबरें यहां पढ़ें
‘जो गाय दूध देती है, उसका लात भी सहना पड़ता है’
ममता कहती हैं कि जो गाय दूध देती है, उसका लात भी सहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के आर्मी से ज्यादा बंगाल में घुसे जिहादियों से डर है. जिस दिन वे बाहर खुलकर निकलेंगे, उस दिन बंगाल के लोगों को समझ में आयेगा. इसके अलावा जिले में दत्तपुकुर समेत कई जगहों पर भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रों के नेतृत्व में जगदल, भाटापाड़ा में भी सदस्यता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में रविवार को धर्मपुर से कांपा तक और नैहाटी में साहेब कालोनी से काठ गोला तक रैली निकाली गयी. रैली में बंगाल हिंदू रक्षा समिति के लोग भी थे.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में मंदिर पर फिर हमला, मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
अर्जुन सिंह के पिता स्व. सत्यनारायण सिंह की मूर्ति शिशु उद्यान से गायब
बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के पिता व भाटपाड़ा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह के नाम पर बने शिशु उद्यान से उनकी मूर्ति गायब हो गयी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सत्यनारायण सिंह कांग्रेस के नेता थे. वह 1971, 1972 और 1987 में तीन बार भाटपाड़ा से कांग्रेस के विधायक थे. वह भाटपाड़ा नगर पालिका के वाइस चेयरमैन भी थे.
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी INDIA ब्लॉक को करना चाहती हैं लीड, क्या है सहयोगी दल के नेताओं की राय
जानकारी के मुताबिक, भाटपाड़ा नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड में उनके नाम से सत्यनारायण शिशु उद्यान के नाम से प्रचलित पार्क है. 2012 में इसका उद्घाटन हुआ था. वहां उनकी मूर्ति लगायी गयी थी. लेकिन धीरे-धीरे देखरेख के अभाव में पार्क जंगल- झाड़ी में तब्दील हो गया है. आरोप है कि रात के अंधेरे में किसी ने उनकी प्रतिमा को गायब कर दिया है. इस घटना को लेकर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा कि यह सब ममता बनर्जी के निर्देश पर किया गया है. यह विकृत मानसिकता का परिचय है. इस संंबंध में सत्तारूढ़ दल का कोई बयान नहीं आया है.
कोलकाता पर कब्जा करने की टिप्पणी को एनएसजी के पूर्व अधिकारी ने हास्यास्पद बताया
बांग्लादेश का माहौल अशांत है. वहां अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों पर हमले हो रहे हैं. इतना ही नहीं, वहां के चरमपंथियों के बयानबाजी से उन घटनाओं को और हवा मिल रही है. इसी बीच, बांग्लादेश के सेवानिवृत्त मेजर शरीफ ने विवादस्पद बयान दिया है. उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि “भारत ही नहीं,अमेरिका भी उनके सामने टिक नहीं सकता. बांग्लादेश के पास 30 लाख छात्र हैं, जो उनके साथ खड़े हैं. अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश चार दिनों में कोलकाता पर कब्जा कर सकता है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में भारतीय सामानों के बहिष्कार की अपील, BNP नेता ने जलायी भारतीय साड़ी
कोई भी ताकत हमें नहीं रोक सकती है.” इस टिप्पणी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व अधिकारी दीपांजन चक्रवर्ती ने हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने रविवार को एक निजी चैनल से बातचीत में बांग्लादेशी सेना के पूर्व मेजर की टिप्पणी को लेकर कहा कि “कोलकाता तो बहुत दूर है, यदि हिम्मत है तो पहले सरहद पर भारत की धरती पर कदम रख कर दिखाएं. उन्हें सच्चाई खुद ही पता चल जायेगी. बांग्लादेश के बुजुर्ग व पुराने लोग ये बातें कह रहे हैं. उनके शरीर में जो पेसमेकर लगे हैं, वे भी कोलकाता से लगवाये गये हैं. सबसे पहले, पेसमेकर हटाएं और उन्हें वापस करके बातें करें. अफगानिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को शरण दी थी, जिसने आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया. उसके बाद अफगानिस्तान का क्या हाल हुआ, इसे बांग्लादेश के चरमपंथियों को याद रखना चाहिए.”
बांग्लादेश हिंसा की खबरें यहां पढ़ें
चार दिनों में कोलकाता पर कब्जा करने की टिप्पणी की पूर्व सांसद व तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि “बांग्लादेश में कुछ ऐसे चरमपंथी हैं, जो भड़काऊ बयानबाजी करके माहौल को और अशांत करने में जुटे हैं. हालांकि, उनकी बेतुकी टिप्पणियों से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वैसे लोगों को संभवत: यह भी याद नहीं कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा उठाये गये कदम के बाद ही ‘बांग्लादेश’ नया देश बन पाया.. बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत है.”
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी