Kolkata Law College Assault Case: दुष्कर्म के बाद पीड़िता को इनहेलर देकर फिर किया शोषण, वकील ने किया खुलासा
Kolkata Law College Assault Case: साउथ लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 साल की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ जब दुष्कर्म किया जा रहा था, तब उसे पैनिक अटैक आया. आरोपियों ने उसे इनहेलर लाकर दिया ताकि उसके साथ कुछ देर और दरिंदगी कर सकें.
By Neha Kumari | July 2, 2025 8:27 AM
Kolkata Law College Assault Case: कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज दुष्कर्म मामले में एक अहम जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पीड़िता को अचानक पैनिक अटैक आया और उसकी सांसें तेज होने लगीं. पीड़िता आरोपियों से बार-बार अस्पताल ले चलने की गुहार लगा रही थी, लेकिन आरोपियों ने मदद करने के बजाय सिर्फ इनहेलर लाकर दिया. वह भी इसलिए ताकि वो कुछ देर में फिर से उसके साथ दरिंदगी कर सकें.
वकील ने किया खुलासा
साउथ लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली 24 साल की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील सौरिन घोषाल ने कोर्ट को बताया कि जब पीड़िता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, तब मुख्य आरोपी मोनोजित मिश्रा ने अपने साथी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी से इनहेलर लाने को कहा. पीड़िता ने भी अपनी शिकायत में यही बात बताई है कि वह बार-बार मदद मांग रही थी.
पुलिस ने इनहेलर की खरीदारी की रसीद भी जब्त की है
पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी जैब अहमद पीड़िता के लिए इनहेलर खरीदने गया था. पुलिस ने उस मेडिकल शॉप का पता लगाया है जिससे आरोपी ने इनहेलर खरीदा था. पुलिस ने 350 रुपये की UPI से की गई खरीदारी की रसीद भी जब्त की है. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने पीड़िता को इनहेलर दिया. उसे जैसे ही पैनिक अटैक से थोड़ी राहत मिली, आरोपियों ने पीड़िता को दोबारा शारीरिक और मानसिक यातनाएं देना शुरू कर दिया.