Kota Srinivasa Rao Death: पीएम मोदी ने अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर जताया शोक, कहा- उन्होंने हमेशा दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

Kota Srinivasa Rao Death: दिग्गज तेलुगु अभिनेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, उन्होंने हमेशा दर्शकों को अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध किया.

By ArbindKumar Mishra | July 13, 2025 4:36 PM
an image

Kota Srinivasa Rao Death: वरिष्ठ अभिनेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “उन्हें उनकी सिनेमाई प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. वे समाज सेवा में भी अग्रणी रहे और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम किया. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति.”

अभिनेता और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में निधन

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता एवं पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का रविवार को निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. राव ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. श्रीनिवास राव ने अपने चार दशक से भी अधिक के करियर में 750 फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने 1978 में ‘प्रणाम खरीदु’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ‘सत्रुवु’, ‘अहा! ना पेलंता’, ‘हेलो ब्रदर’, ‘मनी’, निर्देशक राम गोपाल वर्मा की ‘शिवा’ और ‘गयाम’ जैसी फिल्मों ने श्रीनिवास राव को अपार प्रसिद्धि दिलाई. पद्मश्री से सम्मानित श्रीनिवास राव 1999 से 2004 तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक रहे.

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल अब्दुल नजीर ने भी जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल अब्दुल नजीर ने रविवार को दिग्गज तेलुगु अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पद्मश्री पुरस्कार विजेता और अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले राव को मेरी श्रद्धांजलि. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.” राज्यपाल अब्दुल नजीर ने भी राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अभिनेता ने मंच और स्क्रीन पर अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version