Also Read: Lakhimpur Kheri: धारा-144 के उल्लंघन पर प्रियंका गांधी गिरफ्तार, सीतापुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हंगामा
समाचार एजेंसी एएनआई यूपी से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि हमारे पास सबूत हैं, जिसके आधार पर साबित होता है कि ना तो वो और ना ही उनका बेटा घटनास्थल पर मौजूद थे. हम किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं. इस घटना में जो भी दोषी शामिल होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि यह घटना कैसे घटी है. खबरों और वीडियो से पता चलता है कि ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर मार दिया गया. अगर वो मेरा बेटा होता तो वो मारा गया होता. यह असंभव है कि जहां हजारों की भीड़ मौजूद है, वहां से किसी को कार से कुचलकर सुरक्षित भागा जाए.
Also Read: Lakhimpur Incident : लखीमपुर का वीडियो ट्वीट कर प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा ये सवाल
दरअसल, रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. इसके बाद किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया. करीब 24 घंटे बाद सोमवार को किसान यूनियन और सरकार के बीच समझौता भी हो गया. वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी पर भी हमला किया जा रहा है. उनका इस्तीफा मांगा जा रहा है. हालांकि, सोमवार को बाद मंगलवार को भी अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि वो और उनका बेटा निर्दोष हैं. उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है.