Home Badi Khabar लश्कर-ए-तोईबा का आतंकवादी जहांगीर नाइकू बड़गाम से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी

लश्कर-ए-तोईबा का आतंकवादी जहांगीर नाइकू बड़गाम से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी

0
लश्कर-ए-तोईबा का आतंकवादी जहांगीर नाइकू बड़गाम से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी

बड़गाम (जम्मू-कश्मीर): आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लश्कर-ए-तोईबा (Lashkar-e-Toiba) के आतंकवदी जहांगीर नाइकू (Jahangir Naikoo) को गिरफ्तार कर लिया है. मेमांडर सोपियां के रहने वाले जहांगीर नाइकू को बड़गाम के चडूरा से पकड़ा गया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir News) पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

सुरक्षा बलों (Security Forces) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) बड़गाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के जिस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद जब्त किये गये हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुबह बडगाम के चडूरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी को पकड़ा गया. अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान शोपियां के मेमांडर निवासी जहांगीर अहमद नाइकू के तौर पर हुई है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिस सार्जेंट शहीद

उन्होंने कहा कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन और पिस्तौल के 16 कारतूस समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दोनों ओर से हो रही है फायरिंग

Posted By: Mithilesh Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version