Video : फेसबुक लाइव में हंसते चेहरे, फिर कुछ ही सेकेंड में तबाही के मंजर में बदल गया नेपाल प्लेन हादसा

विमान में कुल 72 लोग सवार थे. जिसमें पांच भारतीय भी थे

By Raj Lakshmi | January 16, 2023 12:39 PM
feature

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर विमान हादसे में अबतक कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में अबतक किसी को भी जिंदा नहीं निकाला जा सका है. विमान में कुल 72 लोग सवार थे. जिसमें पांच भारतीय भी थे. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे से पहले किसी यात्री द्वारा सोशल मीडिया किया गया था. यह लाइव हादसे से कुछ ही देर पहले का है जिसमें विमान में मौजूद यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है .लेकिन चलते लाइव में हादसे की आहट होती है और कुछ ही क्षण में प्लेन में आग लग जाती है. सोशल मीडिया पर नेपाल प्लेन क्रैश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हादसे के कथित वीडियो में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी घाटी में गिरने से पहले इसके अगले हिस्से को ऊपर की तरफ उठते और फिर पंखों को बाईं तरफ झुकते देखा जा सकता है. वीडियो से स्पष्ट है कि हादसे के समय आसमान साफ था और मौसम खराब नहीं था. नेपाल में हुए विमान हादसे की वजह से मारे गए लोगों में चार उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर जिले के निवासी थे. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया, नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे. अखौरी ने बताया, हम दूतावास के संपर्क में भी हैं. नेपाल में बचाव कार्य जारी है. गौरतलब है कि नेपाल में पिछले 30 साल में हुए सबसे भीषण हादसों में से यह एक है. यह यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नये हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version