
मुख्य बातें
India Live Hindi News Updates: PM CARES Fund से मिले 3,100 करोड़, प्रवासियों के लिए आवंटित किये गये 1,000 करोड़ और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. PM मोदी की देश वासियों से अपील भी, लोकल के लिए वोकल बनें, स्थानीय सामान खरीदें. दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है, और दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का आतंक जारी है. भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 70,000 के पार पहुंच गया हैं, और coronavirus से मरने वालो की संख्या 2293 हो गया हैं. कोरोना वायरस के नये मामले मे लगातार बढोतरी हो रही हैं इसलिए हमलोगो को बहुत साबधानी बरतने की जरुरत हैं जैसे की सोशल डिस्टेंटसिंग, रैगुलर हैंड वाश और हेल्दी खाने पिने पे ज्यादा धयान दे. देश और दुनिया से जुड़ी हर Live Hindi News, Live News Updates Today and Latest News of India से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.