Home Entertainment Bollywood Bollywood Flashback: …तो इस वजह से वहीदा रहमान की जूती लेकर उनकी ओर दौड़ पड़े थे अमिताभ बच्चन

Bollywood Flashback: …तो इस वजह से वहीदा रहमान की जूती लेकर उनकी ओर दौड़ पड़े थे अमिताभ बच्चन

0
Bollywood Flashback: …तो इस वजह से वहीदा रहमान की जूती लेकर उनकी ओर दौड़ पड़े थे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं. उनके फैन में हर उम्र के लोग शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बी हिन्दी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. सुपरस्टार अमिताभ ने इस बात का खुलासा एक टीवी रियलिटी शो में किया था. तो चलिए आपको बताते है उनसे जुड़ी ये कहानी.

Also Read: Bollywood Flashback: आग में कूदकर सुनील दत्त ने बचाई थी नरगिस की जान, ऐसे शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी

सोनी टीवी के शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ के एक स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान और आशा पारेख को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. जिसमें बच्चन से सवाल पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका फेवरेट कौन है. जिसके जवाब में अमिताभ ने दिलीप कुमार और वहीदा रहमान का नाम लिया था. वहीदा के प्रति अपनी दीवानगी का इज़हार करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान की जूती लेकर बेतहाशा उनकी ओर भागे थे.

इस शो में अमिताभ बच्चन ने बताया था, ‘फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में मुझे पहली बार वहीदा रहमान के साथ काम करने का मौका मिला. शूटिंग के दौरान, एक दृश्य था जहां सुनील दत्त और वहीदा जी को नंगे पैर रेगिस्तान में बैठना था, जहां उच्च तापमान की वजह से जूतों के साथ बालू में खड़ा रहना असंभव था.’

Also Read: जब इरफान खान ने बेटे के गले पर देखा था लव बाइट, तो कही थी ये बात

आगे उन्होंने बताया था कि ‘इस बात को लेकर वो चिंतित थे कि वहीदा जी ऐसी परिस्थितियों में किस तरह से शूटिंग कर पाएंगी और वो भी जूतों के बिना. इसलिए जैसे ही निर्देशक ने ब्रेक का ऐलान किया, बिना समय गवाए मैंने वहीदा जी की जूती को उठाया और उनकी तरफ भागा. मैं यह भी नहीं बयां कर सकता कि मेरे लिए वह पल कितना स्पेशल था.’ बाद में, अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान संग ‘त्रिशूल’, ‘अदालत’ और ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्में की.

गौरतलब है कि हिन्दी फिल्मों की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान पचास, साठ, और सत्तर के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने हिंदी समेत तेलुगु और तमिल, बंगाली फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाया है. उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक मिला फिल्म सीआईडी से मिला. इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव भूमिका अदा की. इस फिल्म में वहीदा के साथ गुरु दत्त नजर आये थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version