LoC Firing : नौवीं रात पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग की, मिला करारा जवाब

LoC Firing : पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान एलओसी पर फायरिंग कर रहा है. लगातार नौवीं रात पाकिस्तान ने फायरिंग की जिसका जवाब भारतीय जवानों ने दिया.

By Amitabh Kumar | May 3, 2025 10:39 AM
an image

LoC Firing : भारतीय सेना ने जानकारी दी कि 02-03 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना  की ओर से फायरिंग की गई. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों के सामने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब पाकिस्तानी सेना को दिया. यह लगातार नौवीं रात है जब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच भारी तनाव है.

एलओसी के निकट रहने वाले लोग तैयार कर रहे बंकर

एलओसी और आईबी के पास रहने वाले आम नागरिकों ने अपने सामुदायिक और निजी बंकरों की सफाई शुरू कर दी है, ताकि गोलाबारी बढ़ने की स्थिति में वे वहां शरण ले सकें. केंद्र सरकार ने 2017 में 14,460 निजी और सामुदायिक बंकरों के निर्माण को मंजूरी दी थी. अधिकारियों ने बताया कि सांबा, कठुआ, जम्मू, पुंछ और राजौरी जिले में 8,600 से अधिक सामुदायिक और निजी बंकर बनाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जहां आर एस पुरा और अरनिया सेक्टर में फसलों की कटाई पूरी हो चुकी है वहीं कठुआ, सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में यह अब भी जारी है.

पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन आठवीं रात किया था. जम्मू-कश्मीर के पांच सीमावर्ती जिलों में बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी  दी थी. शुक्रवार को यह लगातार आठवीं रात थी जब पाकिस्तान ने एलओसी के पास गोलीबारी की. यह गोलीबारी ऐसे समय में की जा रही है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें : गंगा एक्सप्रेसवे में भारत ने रात में भी दिखाई ताकत, राफेल, जगुआर, सुखोई की उड़ान देख हिल गया पाकिस्तान!

जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक और दो मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी सैन्य चौकियों की तरफ से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा और अखनूर क्षेत्रों के सामने स्थित एलओसी पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई.’’ उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने इसका माकूल जवाब दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version